Rohit Mishra
Jagannathpur(Chaibasa): लगातार बारिश और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए षिरजोन 5.0 के 16 से 19 अक्टूबर तक होने वाला षिरजोन कार्यक्रम अब 6,7,8 एवं 9 नवंबर को होगा. यह निर्णय सोमवार को षिरजोन 5.0 के सदस्यों की नोवामुंडी प्रखंड के बड़ा बालजोड़ी क्लब भवन में आयोजित बैठक में लिया गया. इसकी अध्यक्षता षिरजोन के सलाहकार शंकर चतोम्बा ने की.
लगातार बारिश से मैदान में पानी भरा, सूखने में समय लगेगा
श्री चतोम्बा ने कहा कि हुए सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि जिस उदेश्य को लेकर ये कार्यक्रम आयोजन किया गया है खराब मौसम में वह पूरा नहीं हो पायेगा. लगातार बारिश से मैदान में पानी भर गया है इसको सूखने के लिये 10-12 दिन धूप की जरूरत है. बारिश होने पर चूर खेल, सेकोर खेल, बोड पटाअः, जोनोओ गलंङ, किते गलंङ, गुरतुई सेंगेल, टेः सेगेंल, बाबा रूंङ, आंदि चिटकी बई एवं रेंणा सेंणा जैसे जनजातीय खेलों का आयोजन संभव नहीं होगा. इसलिए तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है.
बैठक में यह थे उपस्थित
बैठक में चन्र्दमोहन चातोम्बा अध्यक्ष, जुरिया सिंकु सचिव, रोया लागुरी कोषाध्यक्ष, भीमसिंह चातोम्बा, अरूण चातोम्बा, सुमित बालमुचू, श्रीराम बारजो, बुधराम चाम्पिया, अमरजीत लागुरी, मंगल लागुरी, जतीस चातर कुशनू इत्यादि उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment