Search

चाईबासा : सदर अस्पताल द्वारा निर्मित दुकानों का किराया अचानक बढ़ने से दुकानदार परेशान

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सदर अस्पताल परिसर में निर्मित दुकानों का किराया आचनक बढ़ाए जाने से दुकानदारों में रोष है. भाड़ा बढ़ने से नाराज दुकानदार और अस्पताल प्रबंधन आमने-सामने या गए हैं. दुकानदारों के अनुसार सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा पिछले दिनों बिना कोई बैठक किए किराए की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. अब बढ़े हुए किराये के अनुसार भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है. दुकानदारों को इसकी जानकारी दी गई है. दुकानदार इस बात को लेकर हैरान है कि बगैर किसी बैठक या किसी सूचना के सिविल सर्जन ने किस आधार पर इन दुकानों का भाड़ा बढ़ाने का फैसला लिया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dialysis-center-closed-in-sadar-hospital-patients-have-to-pay-more-money-in-private-clinics/">चाईबासा

: सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर बंद, प्राइवेट क्लीनिक में मरीजों को अधिक देना पड़ रहा पैसा

बढ़ा किराया वापस लेने की माँग

इसे लेकर एक दुकानदार सतीश पुरी ने बताया की दुकान सदर अस्पताल के द्वारा अनुदान के पर आय वृद्धि योजना के तहत दिया गया था. जिससे दुकानदारों की आय हो और अस्पताल परिसर भी सुरक्षित रहे. इसलिए इस अस्पताल के परिसर के चारों तरफ लगभग 75 दुकान बनाई गई थी. सभी दुकानों का औसतन भाड़ा 400 रुपया निर्धारित किया गया तथा प्रति तीन वर्ष पर उसमें 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-will-create-history-by-awarding-the-highest-number-of-researchers-till-date/">चाईबासा

: अब तक के सबसे अधिक शोधार्थियों काे अवार्ड दे इतिहास रचेगा कोल्हान विवि
उन्होंने बताया कि यह सरासर गलत है, यह दुकानें उन्हें अनुदान पर मिली है ताकि उनकी आयवृद्धि हो सके पर अस्पताल प्रबंधन इसे अपने आय से जोड़ कर देख रहा है. उन्होंने कहा कि अगर बात नहीं बनती है तो सभी दुकानदार इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp