Search

चाईबासा: बंदगांव अंचल कार्यालय में घुसा सांप, दहशत में कर्मचारी

Shambhu Kumar Chaibasa: बंदगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय में सोमवार को अचानक एक सांप के घुस आने से अफरा-तफरी मच गई. कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया. अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कार्यालय परिसर में सांप देखे जा चुके हैं. सीओ व बीडीओ ने बताया कि कार्यालय में लगातार सांपों के आने की घटनाएं चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को विवश हैं. बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा लगातार सांपों के आने से हम सभी पूरी तरह परेशान हैं. यह हमारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा है. उन्होंने संबंधित विभागों से परिसर की नियमित सफाई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-judges-comment-should-we-order-imposition-of-presidents-rule-in-west-bengal-we-are-accused-of-encroaching-upon-the-executive/">सुप्रीम

कोर्ट के जज की टिप्पणी, क्या हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्देश दें..हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp