पुलिसकर्मियों को शुगर व किडनी के इलाज के मिले 1.39 करोड़
चाईबासा : सोनाराम देवगम बने एसटीए के सदस्य, मानकी मुंडा संघ ने किया सम्मान
Chaibasa (Sukesh Kumar) : मानकी मुंडा संघ कोल्हान-पोड़ाहाट केंद्रीय समिति ने झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम को राज्य परिवहन प्राधिकार (एसटीए) के सदस्य बनाये जाने पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. संघ के सदस्यों ने "हो" समाज के साथ ही साथ मानकी मुंडा परिवार के सदस्य को सरकार में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया. मौके पर संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा ने कहा कि झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम "हो" समाज के साथ ही साथ मानकी मुंडा परिवार के सदस्य हैं. कोल्हान के खूंटकट्टी निवासी हैं. राज्य परिवहन प्राधिकार (एसटीए) के सदस्य के रूप में राज्य स्तर पर उनको बड़ी जिम्मेदारी मिलना एक बड़ी खुशी और सम्मान की बात है. यह "हो" समाज के साथ ही मानकी मुंडा परिवार और कोल्हान का भी सम्मान है. इसे भी पढ़ें : 544">https://lagatar.in/544-policemen-got-1-crore-39-lakh-for-treatment-sugar-and-kidney/">544
पुलिसकर्मियों को शुगर व किडनी के इलाज के मिले 1.39 करोड़
पुलिसकर्मियों को शुगर व किडनी के इलाज के मिले 1.39 करोड़

Leave a Comment