Chaibasa (Sukesh Kumar) : प्लस टू हाई स्कूल मझगांव के पाँच शिक्षक मंगलवार को एक दुर्घटना में घायल हो गए. घायलों में एक शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है. शिक्षिका रंजीता कांता किंडो को सिर में गंभीर चोट आई है. अत्यधिक खून बह जाने के कारण उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हालांकि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है. वहीं घायल हुए ललिता पिंगुवा, मुकेश कुमार साहू और स्कूल प्रभारी राजीव वर्मा को मामूली चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : निश्चिंतपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का सचिव ने किया निरीक्षण
जबकि सविता बिरूवा को बाया कंधे में चोट लगी है. स्कूल प्रभारी राजीव वर्मा ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार से वे सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कक्षा 9 वीं की मार्कशीट जमा करने के लिए जा रहे थे. मंगलवार को जमा करने का अंतिम तिथि थी. शिक्षक मुकेश कुमार साहू कार ड्राइव कर रहे थे. मंझारी और रोलाडीह के बीच अचानक उन्हें झपकी लगी और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: साकची में कोलकाता की युवती से सामुहिक दुष्कर्म में तीन दोषी करार
आँख बंद होने के कारण कार पर से उनका संतुलन बिगड़ गया और कार जाकर पोल से टकरा गई. आसपास मौजूद कुछ लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया. एक की गंभीर स्थिति है. जबकि बाकी सब सुरक्षित है.