Search

चाईबासा : आत्मा कर्मियों ने किया कलम बंद हड़ताल

चाईबासा : अपने मांगों के समर्थन में सोमवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी पश्चिमी सिंहभूम जिला के आत्मा कार्मिक संघ जिसमें सभी प्रखंडों के तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, लेखापाल, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, पियून, नाइट गार्ड द्वारा अपनी एक सूत्री मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कार्य का बहिष्कार किया. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/cost-of-tea-and-water-is-being-sought-from-farmers-demand-for-action/">चंदवा

: किसानों से मांगा जा रहा चाय-पानी का खर्चा, कार्रवाई की मांग

इन सभी रिक्त पदों को भरने की है जरूरत

कर्मियों ने कहा कृषि विभाग अंतर्गत प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी एवं समकक्ष, पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं समकक्ष, सांख्यिकी सहायक एवं समकक्ष, जनसेवक, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक, सांख्यिकी संगणक, अनुमंडल कृषि/उद्यान पदाधिकारी, उद्यान निरीक्षक, लिपिक, चतुर्थ वर्गीय पद (कृषि/उद्यान) भारी संख्या में रिक्त है फिर भी सरकार अपनी उदासीनता का परिचय देते हुए अभी तक समायोजन के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-teachers-day-celebrated-with-pomp-in-the-upgraded-high-school/">गुड़ाबांदा

: उत्क्रमित उच्च विद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

11 वर्षों से लगातार कार्यरत हैं आत्माकर्मी

इसके लिए संघ द्वारा कई बार सरकार को अवगत कराया जा चुका है. आत्मा कर्मी विगत 11 वर्षों से लगातार केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज हाईबुरु, जिला सचिव शैलेश कुमार सिंकू, कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार तामसोय एवं सभी कर्मी उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp