Search

Chaibasa: एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 23 अक्टूबर से, फाइनल 1 दिसम्बर को

सांकेतिक तस्वीर.

Sukesh Kumar 

Chaibasa:  पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग 23 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है. 1994 से शुरू होने वाले इस प्रतियोगिता का यह 32वां संस्करण है. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित कुल सोलह टीमें भाग ले रही हैं. इन सभी टीमों को उनके गत वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर चार ग्रुप में बांटा गया है.

जानें किस ग्रुप में किन टीमों को मिली जगह

ग्रुप-ए में ए-डिवीजन से रेलेगेट होकर बी-डिवीजन में उतरी टीम मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के साथ प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा,  टॉउन क्लब चाईबासा एवं देवेंद्र मांझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को रखा गया है. जबकि ग्रुप-बी में गत वर्ष की उपविजेता टीम एस आर रूंगटा ग्रुप, चाईबासा के साथ लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर, गोप एंड सिंह क्लब बड़ा जामदा तथा फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा को स्थान दिया गया है. इसी तरह ग्रुप-सी में रायवल क्लब गुवा, चाईबासा क्रिकेट क्लब, नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा तथा फेनेटिक क्लब चाईबासा एवं ग्रुप-डी में शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर, लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर, फ्रेंड्स क्लब चाईबासा एवं जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को रखा गया है.

सभी मैच चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले जाएंगे

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले जाएंगे. ग्रुप लीग कम नाक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता का पहला मैच गुरुवार 23 अक्टूबर को प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा एवं टाउन क्लब चाईबासा के बीच पूर्वाह्न दस बजे से खेला जाएगा. 24 अक्टूबर को लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा से, 25 अक्टूबर को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से तथा 26 अक्टूबर को लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से होगा.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले 24 से 28 नवंबर के बीच

इस प्रतियोगिता में ग्रुप लीग के कुल चौबीस मुकाबले 23 अक्टूबर से 22 नबंवर तक खेले जाएंगे जबकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले 24 से 28 नवंबर के बीच खेला जाएगा. प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच 29 नवंबर को तथा दूसरा सेमीफाइनल 30 नवंबर को जबकि फाइनल मैच 1 दिसम्बर को खेला जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp