आदित्यपुर के बाद जमशेदपुर बन रहा है ब्राउन शुगर का हब [caption id="attachment_400197" align="aligncenter" width="561"]
alt="" width="561" height="374" /> फकीर मोहन विश्वविद्यालय से पहुंचे विद्यार्थी[/caption]
फकीर मोहन विवि ने बनाई अलग पहचान : डॉ गंगाधर पांडा
कुलपति ने कहा कि फकीर मोहन विश्वविद्यालय के साथ हुए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एमओयू से दोनों विश्वविद्यालय को लाभ मिलेगा. यहां के विद्यार्थी वहां जाकर वहां के बुनियादी सुविधाएं संस्कृति रहन-सहन इत्यादि की जानकारी हासिल करेंगे. इसी तरह फकीर मोहन विश्वविद्यालय के विधार्थी भी यहां पहुंचकर यहां की स्थिति रहन-सहन संस्कृतिक पाठ्यक्रम शिक्षकों की योग्यता के अलावा कई सारे जानकारी हासिल करेंगे जो एक गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि फकीर मोहन विश्वविद्यालय के विद्यार्थी देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. नासा में भी अपना योगदान देकर देश का नाम रोशन किए हैं जो एक विश्वविद्यालय की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि उड़ीसा के कल्चर से भी सब रूबरू हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना के बारे में भी विद्यार्थियों को भी बताया. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/american-journalist-sent-back-to-new-york-from-delhi-airport-not-allowed-to-go-to-punjab/">अमेरिकीपत्रकार को दिल्ली हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क वापस भेज दिया गया, पंजाब जाने की नहीं मिली इजाजत!
तीन जिलों के कॉलेजों की निगरानी कर रहा केयू
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के प्रयास से ही कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है जो एक गर्व की बात है. कोल्हान के तीन जिलों के कॉलेजों की निगरानी कोल्हन विश्वविद्यालय से ही होती है. यहां हजारों की संख्या में विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. यहां के भी विद्यार्थी देश विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. यहां ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी कॉलेजों की स्थापना की गई है, ताकि विद्यार्थी को उच्च शिक्षा की डिग्री मिल सके. इस दौरान उन्होंने फकीर मोहन विश्वविद्यालय से आए हुए विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्हें स्वागत करते हुए यहां के विद्यार्थियों के साथ अपना तालमेल बनाए रखने की बात कही. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-action-taken-by-bank-of-baroda-against-pentagon-construction/">आदित्यपुर: पेंटागन कंस्ट्रक्शन के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ोदा ने की कार्रवाई [caption id="attachment_400199" align="aligncenter" width="545"]
alt="" width="545" height="363" /> कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभाग के एचओडी[/caption]
केयू ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को ऊंचाई तक पहुंचाया : कुलसचिव
इस दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जयंत शेखर ने भी फकीर मोहन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि यहां कि विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. देश विदेश में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय ने भी कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी ऊंचाई तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि यह बिरसा मुंडा के धरती है. झारखंड को भी कोल्हान से तीन मुख्यमंत्री अब तक मिल चुका है, जो एक गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के टीआरएल विभाग की ओर से जनजातीय क्षेत्रीय भाषा को लेकर बेहतर काम कर रही है, यहां के ट्राइबल जनजातियों के लिए अलग से म्यूजियम तैयार किया गया है. जिससे कुलाधिपति रमेश बैश द्वारा उद्घाटन किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-beautification-of-four-panchayats-of-the-block-will-be-done-at-a-cost-of-14-lakhs/">जमशेदपुर: 14 लाख की लागत से प्रखंड की चार पंचायतों का होगा सौंदर्यीकरण
फकीर मोहन विवि के कुलपति ने बढ़ाया हौसला
शुभारंभ कार्यक्रम में फकीर मोहन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके त्रिपाठी भी ऑनलाइन शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय के एएमयू होने से दोनों विश्वविद्यालय व राज्य के संस्कृति रहन-सहन परंपरा रीति रिवाज के अलावा विश्वविद्यालयों के बुनियादी सुविधाओं से भी विद्यार्थी अवगत होंगे. जो एक उपलब्धि हासिल होगी. उन्होंने कहा कि वहां के विद्यार्थी भी हमारे विश्वविद्यालय आएंगे और यहां के विद्यार्थी वहां जाकर एक अलग पहचान बनायेंगे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण पॉलिटिकल साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ परशुराम सियाल ने दिया. जबकि मंच संचालन पॉलिटिकल साइंस के सहायक प्रोफेसर डॉ मनमत सिंह द्वारा किया गया. इसके अलावा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लोगनाथ द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-delegation-of-students-union-of-kashi-sahu-college-submitted-memorandum-to-the-vice-chancellor/">सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
यह लोग रहे उपस्थित
मौके पर मुख्य रूप समाजसेवी डॉ सुरेश सिंह, महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रीतिबला सिन्हा, समाजशास्त्र के चोटी डॉ शिवकुमार प्रसाद, दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ दीपांजय श्रीवास्तव, फिजिक्स के एचडी डॉ किरण दुबे, संस्कृत के एचओडी डॉ अर्चना कुमारी, इतिहास के एचओडी डॉ संजय नाथ, उड़िया के एचओडी डॉ हरिहर प्रधान, सोशल साइंस के डीन डॉ आशा कुमारी, दीन साइंस डॉक्टर सरिता प्रसाद, अंग्रेजी के एचओडी डॉ संजय यादव, टाकू के अध्यक्ष सह पूर्व विभागाध्यक्ष पॉलिटिकल साइंस डॉ राजेंद्र भारती, सीसीडीसी डॉ मनोज महापात्र, एनएसएस को ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता, सहायक प्रोफेसर डॉ लक्ष्मी आल्डा, अनु कुमारी, गणित के एचओडी डॉ बीके सिन्हा के अलावा काफी संख्या में विभिन्न विभागों के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.2 सितंबर तक चलेगा एक्सचेंज स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम
कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम आगामी 2 सितंबर तक चलेगा. इस प्रोग्राम में फकीर मोहन विश्वविद्यालय बालेश्वर से पहुंचे विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विभाग पहुंचकर अपने अपने विषय पर संबोधन करेंगे. कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वैसे फकीर मोहन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार महापात्र व सहायक प्रोफेसर इतिहास सह आर्कोलॉजी डॉ शिखाश्री राय के अलावा कुल 21 विद्यार्थी कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंचे है. यह विद्यार्थी विभिन्न देश के विषय के बारे विस्तृत जानकारी देंगे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-two-day-bhagya-festival-inaugurated-at-rani-sati-dadi-temple/">चाईबासा:राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाग्य महोत्सव का शुभारंभ
फकीर मोहन विवि से यह छात्र हुए है शामिल
अनुष्का बहरा (जापान), मनोलिता साहू (चाइना), राजश्री (साउथ अफ्रीका), कौशल्या पाल (ऑस्ट्रेलिया), चिन्मई रावत (जर्मनी), तपस्विनी प्रधान नॉर्थ (कोरिया), सुभाषमीता साहू (बांग्लादेश), दबस्मिता नायक (फ्रांस), सुजाता पटनायक (इंडिया), स्मृतिरेखा दास (नेपाल), सोहन थापा (वियतनाम), अतीश कुमार रावत (पाकिस्तान), सरोजिनी सोरेन (न्यूजीलैंड), पद्मिनी महालिक (श्रीलंका), संजय बेहरा (रूस), विद्याधर दास (इंग्लैंड), अविनाश मालिक (किरिबाती), गायन माझी (नॉर्वे), रूद्र नारायण धनपत (अमेरिका), अर्चना विश्वाल (म्यांमार), जगदीश साहू (इजरायल), सुभाश्री नायक (ब्राजील), शामिल है.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment