alt="" width="600" height="450" /> हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करती छात्राएं.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-adi-mahalakshmis-chariot-reached-jugsalai-grand-welcome-with-gaiety/">जमशेदपुर
: जुगसलाई पहुंचा आद्य महालक्ष्मी का रथ, गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत
जागरुकता कार्यक्रम से समाज के लोग होते हैं लाभांवित
महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी प्रो. मुकुल मुंडा ने कहा कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम से समाज के लोग बहुत ही लाभान्वित होते हैं. परिवहन के नियमों का यदि हम सख्ती से पालन करते हैं तो दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन हमारे लिये ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज के लिये बहुत ही आवश्यक है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉमर्स की विभागध्यक्ष प्रोफेसर बसन्ती कलुण्डिया ने कहा कि हर छात्र-छात्राओं को समाज की सेवा किसी भी रूप में अवश्य करनी चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. डॉ. मुरारी लाल बैध, प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा, सामु सिरका और इंटरमीडिएट के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थी. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-maa-durga-will-be-invoked-with-traditional-dashai-dance-at-chowka/">चांडिल: चौका में पारंपरिक दशई नाच के साथ किया जाएगा मां दुर्गा का आह्वान [wpse_comments_template]

Leave a Comment