Search

चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया यातायात सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम

Chaibasa (Sukesh Kumar) : ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज में शनिवार को एनएसएस दिवस मनाया गया. महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने आज इस उपलक्ष्य पर यातायात सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलाया. छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर निकल कर हेलमेट पहनने हेतु जागरुकता के लिए मानव शृंखला बनाई गई. इस दौरान आने-जाने वाले जितने भी मोटरसाइकिल वाले जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था उन सभी को गुलाब फूल देकर विद्यार्थियों ने कहा कि आपकी जान बहुत कीमती है. कृपया आप अपने लिए और परिवार के लिये हेलमेट अवश्य पहनें. [caption id="attachment_428449" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/nss.jpeg"

alt="" width="600" height="450" /> हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करती छात्राएं.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-adi-mahalakshmis-chariot-reached-jugsalai-grand-welcome-with-gaiety/">जमशेदपुर

: जुगसलाई पहुंचा आद्य महालक्ष्मी का रथ, गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत

जागरुकता कार्यक्रम से समाज के लोग होते हैं लाभांवित

महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी प्रो. मुकुल मुंडा ने कहा कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम से समाज के लोग बहुत ही लाभान्वित होते हैं. परिवहन के नियमों का यदि हम सख्ती से पालन करते हैं तो दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन हमारे लिये ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज के लिये बहुत ही आवश्यक है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉमर्स की विभागध्यक्ष प्रोफेसर बसन्ती कलुण्डिया ने कहा कि हर छात्र-छात्राओं को समाज की सेवा किसी भी रूप में अवश्य करनी चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. डॉ. मुरारी लाल बैध, प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा, सामु सिरका और इंटरमीडिएट के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थी. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-maa-durga-will-be-invoked-with-traditional-dashai-dance-at-chowka/">चांडिल

: चौका में पारंपरिक दशई नाच के साथ किया जाएगा मां दुर्गा का आह्वान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp