Chaibasa (Sukesh kumar) : वन महोत्सव पर कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग की ओर से विश्वविद्यालय के बी ब्लॉक भवन के सामने पौधरोपण किया गया. स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिन्हा तथा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. दानगी सोरेन के दिशा-निर्देश के अनुसार स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सत्र की विद्यार्थियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : पटमदा में नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
,पर्यावरण को शुद्ध एवं हरा-भरा करने का संकल्प लिया.
इसमें आम, पपीता, लीची, सखुआ,बोगनबेलिया आदि के पौधे लगाया गए. विद्यार्थियों ने पौधरोपन के साथ पौधों को बचाये रखने ,पर्यावरण को शुद्ध एवं हरा-भरा करने का संकल्प लिया. पौधरोपन पर शिक्षण सहायिका अष्टमी महतो एवं मनीषा बोदरा उपस्थित थी. पौधरोपण में गंगाधर सिंह सरदार, तुलसी लागुरी, ममता मुंडा, आशा महतो, पीयूष मिश्र, सरस्वती महतो, आरती केसरी बीणापाणि महतो, अमीषा परिया, लीलावती कुमार ,लक्ष्मी गोप, गीता सोरेन ,अमिता महतो ,पीकोन आदि ने सराहनीय योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : पटमदा में नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
[wpse_comments_template]