Search

चाईबासा : विज्ञान मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

Çhaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : ज़िला स्कूल परिसर में मंगलवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान मेला में जिले के 20 से अधिक विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये, जिसके माध्यम से उन्होंने बताने का प्रयास किया कि यदि इनका उपयोग किया जाए तो उससे इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकेंगे. चाहे पर्यावरण की बात हो या प्रदूषण, उर्जा संचरण वर्षा आधारित साइकिल सहित तमाम ऐसे प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी और अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से यह संदेश दिया कि यदि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है तो इन प्रोजेक्ट के आधार पर कार्य किया जाए तो कुछ हद प्रदूषण कम हो सकता है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-robbing-a-car-for-not-depositing-the-installment-by-taking-a-finance-car-police-probing-recovered-pistol/">जमशेदपुर

: फाइनांस की कार लेकर किस्त जमा नहीं करने पर कार लूट का लगाया आरोप, बरामद पिस्टल की जांच कर रही पुलिस

ज्यूरी की टीम भी मौजूद थी

[caption id="attachment_522668" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/wigyan-pradrshni-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> विज्ञान मेले में बच्चे अपने मॉडल के साथ.[/caption] विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का मूल्यांकन करने के लिए एक एक्सपर्ट की टीम भी बनाई गई है जो हर प्रदर्शन का आकलन करेगी और उनके तथ्यों को सुनने के बाद उसे रैंकिंग देगी. इस विज्ञान मेले में बच्चे के प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के लिए ज्युरी की टीम भी मौजूद थी. जिसमें विज्ञान शिक्षक किशोर प्रसाद, नवीन झा, रजनी महतो, संजय महतो, चंद्रशेखर महतो नमिता कुमारी तथा जिला स्कूल के प्राचार्य बसंत महंता शामिल है. इस मौके पर अनुमंडल शिक्षा अधिकारी मधुकर कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित मुखर्जी, अनूप कुमार, रघुवर तिवारी सुधांशु चतुर्वेदी सहित विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-children-of-asanpath-middle-school-learned-culture-and-discipline-in-picnic/">चाईबासा

: आसनपाठ मध्य विद्यालय के बच्चों ने पिकनिक में सीखा संस्कार व अनुशासन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp