Search

चाईबासा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

Chaibasa (Sukesh Kumar): सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह में सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इससे पूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बाल संसद के मंत्रियों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को बधाई दी और बच्चों ने डिजाइनर सुंदर थैला शिक्षकों को प्रदान कर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abdul-razzaq-who-shot-for-extortion-got-7-years-jail/">जमशेदपुर

: रंगदारी के लिये गोली मारने वाले अब्दुल रज्जाक को मिली 7 साल की सजा

शिक्षक हमें अच्छे इंसान बनने की राह दिखाते हैं: छात्र

मौके पर छात्र इंद्र तांती ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला और शिक्षक दिवस की महत्त्व बताया. इंद्र तांती ने विद्यार्थियों की ओर से अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक हमें अच्छे इंसान बनने की राह दिखाते हैं. लिहाजा शिक्षकों का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है.

हर तरह से स्वयं को सक्षम बनाएं : प्रधानाध्यापक

प्रधानाध्यापक कृष्णा देवगम ने बच्चों को अपने संदेश में कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमें जीवन की डगर को हर तरह से स्वयं को सक्षम बना कर पार करने की जज्बा रखनी चाहिए. यह जज्बा हम शिक्षित बनकर ही प्राप्त कर सकते हैं. प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों को शिक्षकों के सम्मान में सुंदर प्रस्तुति और बहुमूल्य उपहार के लिए धन्यवाद कहा.

यह थे उपस्थित

[caption id="attachment_411201" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/05sep2a.jpg"

alt="" width="600" height="200" /> कार्यक्रम में शामिल छात्राएं.[/caption] कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तोयोन तोपनो, गंगाराम लागुरी, एलिस बेक, कल्पना गोराई, सुकांति गोप, विजय प्रताप, सुशील कुमार सरदार समेत बाल संसद के मंत्रियों बिरसा बारी,सुशीला गोप, सनी कालुंडिया, पवन बारी, नंदी कालुंडिया, कविता बोयपाई,लखन कालुंडिया,पार्वती तुबिद,एवं काफी संख्या में विद्यालय के बच्चियां उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: भाजपा">https://lagatar.in/bjp-has-got-the-survey-done-clean-sweep-is-going-to-happen-in-2024-so-stay-spooked-hemant/">भाजपा

ने सर्वे करा लिया है, 2024 में सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए छटपटा रहे – हेमंत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp