Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के छात्रसंघ ने किया भारत बंद का समर्थन, टाटा कॉलेज से निकाली गई रैली

Chaibasa : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, निजी और प्राइवेट स्कूलों को पूरी तरह से सरकारी आदेश के तहत बंद कर दिया गया है. हालांकि, कोल्हान विश्वविद्यालय का कार्यालय खुला है. लेकिन पीजी विभाग में विद्यार्थी नहीं होने के कारण पढ़ाई ठप है. शहर के कई हिस्सों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये हैं, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह की सरकारी संपत्ति का नुकसान न किया जाए. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/police-force-deployed-for-law-and-order-in-the-railway-area-under-chakradharpur/">चक्रधरपुर:

अग्निपथ योजना के विरोध में आहूत बंद बेअसर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

चाईबासा के मुख्य सड़क पर प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

[caption id="attachment_336344" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/chaibasa-rally.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> प्रदर्शन में शामिल छात्र प्रतिनिधि व विद्यार्थी.[/caption] वहीं, कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ ने सोमवार को बंदी का समर्थन करते हुए टाटा कॉलेज, चाईबासा से रैली निकाली गई. साथ ही चाईबासा के मुख्य सड़क तक पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान छात्र प्रतिनिधि सुबोध महाकुड़ के अलावा विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा हाथों में तख्ती लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए देखा गया. छात्रों की यह रैली टाटा कॉलेज, ताम्बो चौक, जुबली पार्क, तालाब पोस्ट ऑफिस चौक और सदर थाना होते हुए सदर बाजार तक आई और यहां से फिर पुलिस की अभिरक्षा में वापस चली गई. इसे भी पढ़े : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-police-took-out-flag-march-regarding-bharat-bandh-appealed-for-peace/">कांड्रा

: भारत बंद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, की गई शांति बरतने की अपील

रैली के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात

वहीं, इस रैली के दौरान कोई छात्र तोड़फोड़ न करें इसलिए इसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. इस रैली के आगे-आगे स्वयं एसडीपीओ सदर दिलीप खलखो व रैली के पीछे बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ डीएसपी मुख्यालय सुधीर कुमार और रैली को दोनों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान किसी भी संभावित घटनाक्रम को रोकने के लिए साथ-साथ चल रहे थे. इस मार्च को लीड कर रहे युवक ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही है. सेना में भर्ती को लेकर युवाओं को दिग्भ्रमित किया गया है, जिसका हम विरोध करते हैं. सरकार जब तक इसे वापस नही लेती हम छात्रसंघ से जुडे़ लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

असामाजिक तत्वों पर रखी गई है निगरानी : एसपी

भारत बंद को लेकर पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि विरोध करने वाले असामाजिक तत्व पर पूरी तरह से निगरानी रखी गई है, ताकि कोई किसी तरह की सरकारी संपत्ति की नुकसान न करें. इसको लेकर लोगों से अपील भी की गई है. साथ ही कोई भी कानून को अपने हाथों में न लें, इस पर भी पूरी पैनी नजर रखी गई है. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/bharat-bandh-against-agneepath-wheels-of-539-trains-including-passenger-express-stopped-across-the-country/">अग्निपथ

के खिलाफ भारत बंद, देश भर में पैसेंजर-एक्सप्रेस सहित कुल 539 ट्रेनों के पहिये थमे, हजारों यात्री हलकान
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp