Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : चाईबासा सरकार की योजना है कि ग्रामीण क्षेत्र से विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें सामने लाया जाए. ताकि उन जैसे जितने भी खिलाड़ी है खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ जिला व राज्य के नाम को ऊंचे स्तर पर ले जाए. इस योजना के तहत पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के विजेता टीमें भाग ले रही है.

इसे भी पढ़ें :नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को विश्वभारती ने भेजा दूसरा नोटिस, तुरंत खाली करें जमीन…
झीकपानी ने हाटगम्हरिया को एक गोल से हराया
शनिवार शाम तक कुल 18 मैच खेले जाने हैं जिसमें से अब तक 11 मैच खेले जा चुके. अभी से कुछ समय पूर्व तक झीकपानी और हाटगम्हरिया के बीच मैच खेला गया जिसमें झीकपानी ने हाटगम्हरिया को एक गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. जबकि तात नगर प्रखंड ने सदर प्रखंड की टीम को 4-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया . इन मैचों के आयोजक तथा जिला खेल विभाग से जुड़े हरेंद्र सिंह ने बताया कि इन तीनों में से जो भी टीम विजेता होगी उससे जिला स्तरीय टीम का गठन होगा और उस टीम को जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य स्तर पर भेजा जाएगा बची हुई टीम के खिलाड़ियों को जिला स्तर पर सम्मानित करके उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी ताकि वह अच्छे खेल का प्रदर्शन करें और आगे बढ़े.

इसे भी पढ़ें :चांडिल : ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 17 मोबाइल व आठ चार्जर बरामद

