Chaibasa (Ramendra kumar Sinha) : क्रिकेट प्रेमियों को अगले वर्ष फरवरी 23 से 27, 2024 में रांची स्थित जे एससीए क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड व टीम इंडिया का मैच देखने को मिलेगा. यह जानकारी पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव के द्वारा दी गई है. उन्होंने बीसीसीआई के द्वारा इस मैच की सूची का हवाला देते हुए बताया है कि इंग्लैंड व टीम इंडिया का मैच पांच जगहों पर होगा. इसमें चौथा मैच रांची में खेला जाएगा जो 23 से 27 फरवरी तक होगा. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-the-scrap-mafia-cutting-the-number-12-and-six-crushers-of-the-cells-bird-mine/">किरीबुरू
: सेल की चिड़िया खदान के 12 व छह नम्बर क्रशर को काट रहे हैं स्क्रैप माफिया [wpse_comments_template]
चाईबासा : 2024 फरवरी में जेएससीए स्टेडियम में होगा इंग्लैंड व टीम इंडिया का टेस्ट मैच

Leave a Comment