Search

चाईबासा : बीएमसी मकतब में पेयजल की नहीं है सुविधा, खाने के बाद बच्चे तालाब में धोते है बर्तन

Chaibasa : बीएमसी मकतब मझागांव में चापाकल नहीं होने से यहां पानी की स्थिति ज्यादा खराब है.  मकतब परिसर में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है. बच्चे पेयजल अपने घर से ले कर आते  है. खाने के बाद बर्तन को मकतब से दुरी पर स्थित तालाब में जाकर बर्तन धोते है.  यह बच्चों  की एक दिनचार्या बन गई है कि खाना खाने के बाद बर्तन को तालाब में ही जाकर धोना है.  और रसोईया भी खाना बनाने के पहले पानी की जुगाड़ करती है तब जाकर वहां खाना बनता है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-classes-are-decorated-like-train-bogies-in-upgraded-middle-school-khejuria/">चाकुलिया

: उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया में ट्रेन की बोगी की तरह सजी हैं कक्षाएं

चापाकल मकतब में लगवाना चाहिए

[caption id="attachment_307070" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/cii-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> समस्या को लेकर बैठक करते प्रबंध समिति के सदस्य तथा अभिवावक[/caption] इसे लेकर बच्चों  के अभिवावकों  ने प्रबंधन समिति के साथ बैठक की.   इसमें मकतब में पानी की समस्या को दुर करने के लिये शिक्षा विभाग से मांग की गई है. अभिवावकों ने कहा कि पानी की कमी के कारण बच्चे अपने-अपने घरों  से पानी लेकर आते है.  इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना घटे विभाग को एक चापाकल मकतब में लगवाना चाहिए. बैठक में जर्जर पाकशाला का निर्माण ,स्कूल में कक्षा की कमी के कारण अतिरिक्त कक्ष की मांग तथा विद्यालय में  पुस्तकालय कक्ष तथा भंडार कक्ष बनाने की मांग की गई. साथ हीं अन्य मांगो को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन प्रख्ंड  विकास पदाधिकारी को सौंपा गया.   जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि मकतब में पेयजल की सुविधा नहीं होने की जानकारी विभाग को नहीं थी, स्कूल में चापाकल जल्द ही लगवा दिया जाएगा. [wpse_comments_template]   फोटो समस्या को लेकर बैठक करते प्रबंध समिति केसदस्य तथा  अभिवावक

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp