Chaibasa (sukesh Kumar) : कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय चाईबासा में इन दिनों जाली नोट का कारोबार चलाने का प्रयास किया जा रहा है. गुरुवार को पुलिस ने तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर इस धंधे का खुलासा किया है. ओडिशा से जाली नोट चाईबासा पहुंच रहा है. पुलिस ने तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सदर चाईबासा के डीएसपी दिलीप खालको ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम डिलीयामिर्च रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति जाली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/ssc-recruitment-scam-cm-mamta-banerjee-took-action-on-partha-chatterjee-removed-from-the-post-of-minister/">शिक्षक
भर्ती घोटाला : सीएम ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी पर एक्शन लिया, मंत्री पद से हटाया एसडीपीओ के नेतृत्व में बना छापामारी दल
इसके बाद एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप खलखो और पुलिस निरीक्षक सदर अंचल खुर्शीद आलम के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया. तत्पश्चात छापामारी कर ग्राम खप्परसाई से लोकेश कुमार को खदेड़कर पकड़ा गया. उसके पास से 100 रुपए के कुल 35 जाली नोट बरामद हुए. उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम महुलसाई स्थित सिद्धेश्वर सिंह नामक व्यक्ति के घर से कुल 1400 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये और पकड़ाये दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुनः ग्राम खप्परसाई से अविनाश नायक पास से 900 रुपये का एवं एक पचास रुपये का जाली नोट बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-judge-uttam-anand-murder-case-lakhan-and-rahul-convicted-under-section-302-and-201-for-the-first-time-in-5-months-the-cbi-court-gave-the-verdict/">BREAKING
: जज उत्तम आनंद हत्याकांड: लखन और राहुल धारा 302 व 201 के तहत दोषी करार, पहली बार 5 महीने में CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला चाईबासा के बाजार हाट में चलाते थे जाली नोट
तीनों अभियुक्तियों ने ओडिशा के एक व्यक्ति से जाली नोट लाकर चाईबासा में बाजार हाट में चलाने की बात स्वीकार की है. तीनों अभियुक्त पूर्व में भी धोखाधड़ी एवं रंगदारी के केस में जेल जा चुके हैं. घटना के संबंध में कुल पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 116/2022 दर्ज कर जांच की जा रही है. छापामारी दल में एसडीपीओ दिलीप खलखो, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चन्द्र पाठक, अभिषेक कुमार, रामकृष्ण मुर्मू, रामप्रवेश यादव, मुफ्फसिल थाना और अन्य सिपाही शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment