- 7 से 9 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में आयोजित
Chaibasa (Sukesh Kumar) : भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में 7 से 9 अक्टूबर तक एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पूर्वी क्षेत्रीय राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में झारखंड से लगभग 125 खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेंगे. पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक सह एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार नायक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनका चयन देवघर और बोकारो में आयोजित जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : कंपनी मृत कर्मी के आश्रित को देगी 50 माह तक वेतन
इसमें राहुल बोबोंगा लंबी कूद अंडर 16 बालक वर्ग, सुनिता तिरीया 3000मीटर, त्रिपुरा प्रधान 800 मीटर अंडर 20 बालिका वर्ग में चयनित हुए हैं. तीनों खिलाड़ी 5 अक्टूबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे. वहां 6 अक्टूबर को रिपोर्टिंग है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के एथलेटिक्स खिलाड़ी लगातार राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : रागिब हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इन तीनों खिलाड़ियों के चयनित होने पर पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी, जिला खेल पदाधिकारि रुपा रानी तिर्की, संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष जगत माझी, नीरज संदवार, बलराज हिंदवार, धर्मेंद्र हांसदा, महासचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, संयुक्त सचिव काश्मीर कांडेयांग, ओंकार महतो, अर्जुन महाकुड़, सह सचिव संजीव बहांदा, पुनम पिंगुवा प्रिती, राजू, वैगो आदि जिले के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूसील कर्मियों को चार को मिलेगा बोनस
Leave a Reply