Chaibasa : तांतनगर के बारीगुटू गांव निवासी 42 वर्षीय माटा पूर्ति ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर राजमिस्त्री माटा पूर्ति अपने घर आया और खाना खाने के बाद कमरे में चला गया. काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे जगाने गए. दरवाजा सटाया हुआ था. परिजन दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो माटा पूर्ति को फांसी से लटका देखा. इसकी सूचना तांतनगर थाना को दी गई.
इसे भी पढ़ें : RANCHI BREAKING : CM आवास के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ड्राइवर, गार्डनर, कैंटीन स्टाफ शामिल
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शव को सदर हॉस्पिटल में शवगृह में रखवा दिया. मृतक के परिजनों ने संदेह व्यक्त किया है कि मृतक की पत्नी लगभग एक साल से बीमार है. पत्नी की बीमारी से तंग आकर शायद उसने फांसी लगा ली है. पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.