सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र पर पुलिस का वार, 77 लाख कैश, हथियार के साथ 8 गिरफ्तार, देखें तस्वीरें
18 जनवरी को होगा नए पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण समारोह
बैठक में वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के संबंध में सामाजिक स्तर पर गहन विचार-विमर्श किया गया और समाजहित एवं स्वास्थ्य हित में उपरूम-जूमूर- 2022 के आयोजन कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा हाल में विस्तार किए गए आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी के नए पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण समारोह आगामी 18 जनवरी को 11 बजे से महासभा केंद्रीय कार्यालय सह कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटु, चाईबासा में आयोजित करने का तिथि भी निर्धारित किया गया. नए पदाधिकारियों के साथ आज के समय में विभिन्न प्रदेश-जिला में रह रहे आदिवासी हो समाज के युवाओं को संगठन में जोड़ने पर बल दिया जाएगा.शाखा स्तर पर प्रभारी एवं सह-प्रभारी नियुक्त
बैठक में आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली, विधि-उपविधि के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा की शाखा ईकाइयों में से झारखंड प्रदेश कमेटी सहित छह जिला कमेटी के गठन तथा विस्तार हेतु विभिन्न शाखा ईकाइ स्तर पर प्रभारी एवं सह-प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में केन्द्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष महर्षि महेंद्र सिंकू, सांस्कृतिक सचिव प्रियथम उर्फ़ प्रकाश पुरती, संगठन सचिव सुशील सवैंया, धर्म सचिव सोमा जेराई, दियुरी सदस्य नितिन कुमार जामुदा, पूर्व जिला सचिव राम चन्द्र सामड, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा, ओयबन हेम्ब्रम, जामदार हेम्ब्रम, तुलसी बारी, प्रमिला बिरुवा, सत्येंद्र लागुरी, संजय हेम्ब्रम, सुरेश चन्द्र पिंगुवा, अशीष कुमार तिरिया, कृष्णा हांसदा, सोना सेलेम हांसदा, हरिश कुंकल आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/people-of-jharkhand-are-getting-better-medical-facilities-in-hospitals-or-health-centers-near-their-homes-chief-minister/">झारखंडके लोगों को उनके घर के निकटवर्ती अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में मिल रही बेहतर चिकित्सीय सुविधा : मुख्यमंत्री [wpse_comments_template]

Leave a Comment