Shailesh Singh
Kiriburu : जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्यासी झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा को सारंडा के कुम्बिया गांव में ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. कुम्बिया, चुर्गी, दुबील, ममार आदि गांव के ग्रामीणों ने उन्हें घेरे रखा. बाद में मनोहरपुर के बीडीओ से बात करने के बाद उन्हें छोड दिया गया. ग्रामीणों ने बताया की उपर्युक्त गांवों के कार्डधारियों को पिछले 15 माह से सरकारी राशन नहीं मिला है. इसको लेकर कुछ माह पहले सलाई चौक के पास सड़क जाम की गई थी. तत्कालीन बीडीओ शक्तिकुंज ने ग्रामीणों को भरोसा दिया था कि 15 दिनों के अंदर बकाया राशन उन्हें मिल जाएगा. लेकिन आज तक नहीं मिला. जब सरकार व प्रशासन राशन तक नहीं दिला सकता है, तो कोई भी नेता हमारे गांव वोट मांगने कैसे आ सकते हैं.
इस बाबत मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि उक्त गांवों के ग्रामीणों को 15 माह से राशन नहीं मिलना झारखंड व केन्द्र सरकार की नाकामियों को दिखाता है. इसके लिए पूर्व सांसद गीता कोड़ा व विधायक सोनाराम सिंकु मुख्य रूप से जिम्मेवार हैं. ग्रामीणों ने मुझे बंधक नहीं बनाया है, बल्कि सरकार व उसकी व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्होंने बीडीओ से फोन पर बात की है. बीडीओ ने कहा कि पहला एलॉटमेंट आया था जिसमें ग्रामीणों को राशन दिया गया है. दूसरी बार राशन आने पर ग्रामीणों में बांट दिया जाएगा. इधर, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि कोई भी प्रत्याशी हमारे गांव में वोट मांगने नहीं आए, वर्ना उन्हें विरोध का सामना करना पडे़गा.
यह भी पढ़ें : रांची : निर्दलीय प्रत्याशी गुंजल इकिर मुंडा ने किया तमाड़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा
Leave a Reply