Search

चाईबासा : मतदान का जोश - ठीक से चल नहीं पाती वृद्धा, फिर भी डाला वोट

Chaibasa : चार प्रखंडों मझगांव, कुमारडुंगी, हाटगम्हरिया व जगन्नाथपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदाता जम कर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. मतदान के प्रतिशत की बात करें तो सुबह के नौ बजे तक जहां 13 प्रतिशत मतदान हुये थें, वहीं दिन में एक बजे बढ़ कर 54 प्रतिशत से ज्यादा रहा. इस कड़कती धुप मे भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने में पीछे नहीं है. यहां तक की वृद्धा मतदाता भी अपनी लाठी के सहारे मतदान करने केन्द्र तक आ गयी और उन्होंने ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. [caption id="attachment_318637" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/sindri-gouri-school-.jpg"

alt="" width="600" height="381" /> सिन्द्री गौरी स्कूल में मतदान कर्मी के कार्यो को देखते अनुमंडल पदाधिकारी.[/caption] इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-innova-car-stuck-in-swamp-on-the-dilapidated-road-going-to-pandrashali-nayagaon/">किरीबुरु

: पंड्राशाली-नयागांव जाने वाले जर्जर मार्ग पर इनोवा कार दलदल में फंसी 
दूसरी ओर अनुमंडल पदाधिकारी सह पंचायत समिति सदस्य के चुनाव अधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक व अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने हाट गम्हरिया प्रखंड के सिन्द्री गौरी स्कूल में चल रहे मतदान का निरीक्षण किया. वहीं, आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने भी मतदाताओं को खास कर वृद्ध मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने में अपना अहम योगदान दिया. [caption id="attachment_318640" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/chaibasa-election-1.jpg"

alt="" width="600" height="929" /> कुमारडुंगी के एक केन्द्र पर दिव्यांग महिला को बूथ पर लेकर जाती सेविका.[/caption] इसे भी पढ़े : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-road-to-chilku-is-dilapidated-accidents-are-happening-frequently-due-to-potholes/">खरसावां

: चिलकु जाने वाली सड़क जर्जर, गड्डों के कारण अक्सर हो रही है दुर्घटना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp