Search

चाईबासाः मनोहरपुर में पानी की समस्या, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड की गंगदा पंचायत में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़ाजामदा-किरीबुरु-मनोहरपुर एनएच 33 को जाम कर दिया. गंगदा पंचायत के 14 गांवों के ग्रामीणों ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की. आंदोलन का नेतृत्व सारंडा विकास समिति के अध्यक्ष सह गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल कर रहे थे. इस दौरान सुबह में दो घंटे तक सड़क जाम रही. ग्रामीणों ने बताया कि जलापूर्ति के लिए 15 करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीण कई बार रोष भी प्रकट कर चुके हैं. विभाग को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीण सड़क जाम कर आंदोलन के लिए बाध्य हुए हैं.

सड़क जाम की सूचना पाकर मनोहरपुर सीओ प्रदीप कुमार, बीडीओ शक्ति कुंज, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ, कार्यकारी एजेंसी के संवेदक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की. अधिकारियों ने एक महीने में समस्या के समाधान का लिखित आश्वाशन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. आंदोलन में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp