Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा क्षेत्र में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक छात्र की स्थिति गंभीर है. घटना गुरुवार रात की है. बताया जाता है कि बुंडू गांव की एक महिला सुरु अंगरिया देर रात अपने घर में सोई हुई थी. इसी दौरान रात करीब दो बजे महिला को एक जहरीले सांप ने डंस लिया. घर वालों ने सांप को मार दिया. वहीं, कुछ देर बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे उसे गुवा स्थित सेल के अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू कर दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
डॉक्टरों ने बताया कि अगर महिला को समय पर अस्पताल लाया गया रहता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया.
वहीं, दूसरी घटना में गुवा के ही ठाकुरा गांव निवासी गोरे चाम्पिया के पांच वर्षीय पुत्र लालमोहन चाम्पिया (छात्र) को सांप ने डंस लिया. परिजन उसे गंभीर स्थिति में गुआ अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाच चल रहा है. बताया गया कि लालमोहन चाम्पिया अपने घर के पास अमरूद पेड़ से फल तोड़ रहा था. इसी दौरान उसके दाहिने पैर के अंगूठे में सांप ने काट लिया. देखते ही देखते उसकी तबियत बिगड़ने लगी. परिजन उसे लेकर तत्काल सेल के गुवा स्थित अस्पताल ले गए. इलाज शुरू होने के बाद छात्र की स्थिति में कुछ सुधार है.