Search

चाईबासाः गांव में शराब बिक्री की रोकने को लेकर महिलाएं रैली निकाल पहुंचीं थाना

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के लांडूपदा गांव की महिलाएं गांव में हो रही शराब बिक्री रोकने को लेकर आंदोलन कर रही हैं. गांव की महिला जागरूक समिति से जुड़ी महिलाओं ने शुक्रवार को रैली निकालर शराब बिक्री का विरोध किया. रैली की शक्ल में ही महिलाएं कराईकेला थाना पहुंचीं और थाना प्रभारी अंकित कुमार को पत्र सौंपकर शराब बिक्री जल्द बंद कराने की मांग की. महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब की बिक्री से पुरषों में शराब की लत बढ़ गई है. इससे कई घरों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.

 नशे के कारण गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ रहे हैं. गांव में संचालित महुआ शराब की दुकानों के कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं. युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. घरों में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. इसके बावजूद प्रशासन व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि इसकी रोकथाम की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि महिलाओं को सड़क पर उतरना पड़ा है.

रैली के दौरान महिलाएं लोगों को शराब से दूर रहने व उसके कारण होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते चल रही थीं. महिलाओं ने कहा कि महिला जागरूक समिति गांव की महिलाओं और बच्चों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. मौके पर सुनीता सरदार, कुमति डांगिल, मधु पूर्ति, चम्पा सरदार, बेलमति बोदरा, जयंती देवी, सुखमति पूर्ति, शीला पूर्ति, सुमिता सरदार सहित गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp