Shambhu Kumar
Chaibasa : चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माटागुटू गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, माटागुटू गांव निवासी विक्रम बुडीउली (25 वर्ष) सोमवार को गांव के तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. वह तैरना नहीं जानता था, जिससे उसकी मौत हो गई.
काफी देर बाद जब वह अपने घर नहीं पहुंचा, तो परिजन उसे ढूंढते हुए तालाब पहुंचे, जहां विक्रम बुडीउली का शव पानी में तैरता मिला. आनन-फानन उसे तालाब से बाहर निकालकर चाईबासा के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विक्रम की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment