Search

चाईबासाः युवक की धारदार हथियार से हत्या, शव कोंसिया जंगल में मिला

Shambhu Kumar

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंसिया जंगल में एक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. बंदगांव थाना पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि कोंसिया जंगल में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने जंगल पहुंचकर शव बरामद किया. शव की पहचान काईका गांव के बारोडीह टोला निवासी शिवलन हपतगडा़ के रूप में की गई है. शिवलन हपतगडा़ कुछ दिन पहले ही बेल पर जेल से छूटा था.

युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पोड़ाहाट एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच- पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Follow us on WhatsApp