Search

रांची नगर निगम जलजमाव को लेकर अलर्ट मोड में, कॉल करते ही पहुंचेगी टीम

Ranchi: बारिश का मौसम आते ही रांची नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है. मौसम विभाग ने 24 से 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए नगर आयुक्त सुशांत गौरव की अगुवाई में आज एक अहम बैठक हुई, जिसमें पूरे शहर को जलजमाव से बचाने के लिए कई फैसले लिए गए.

 

24x7 अलर्ट मोड में रहेंगे निगम के सभी विभाग


नगर निगम ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है. कहीं भी जलजमाव की स्थिति बनी तो तुरंत टीम मौके पर पहुंचेगी और पानी निकालने का काम शुरू करेगी.


क्विक रिस्पॉन्स टीम एक्टिव

 

हर जोन में वॉटर लॉगिंग से निपटने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. टीमों को यह हिदायत दी गई है कि जलजमाव की स्थिति में तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करें.

 

जल निकासी के लिए तैयार मशीनें


नगर निगम ने JCB, सुपर सक्शन मशीन, डीजल पंप जैसी सभी मशीनों को फुल मोड में लगाने का आदेश दिया है. ज्यादा पानी वाले इलाकों में पहले मशीनें भेजी जाएंगी.


खराब नालियों को तुरंत दुरुस्त करने का आदेश


जो नालियां महीनों से बंद हैं या काम नहीं कर रही हैं, उन्हें तुरंत खोला जाए और चालू हालत में लाया जाए.


 शिकायत के लिए हेल्पलाइन चालू

 

लोग अब सीधे टोल फ्री नंबर 18005701235 पर फोन करके जलजमाव की शिकायत कर सकते हैं.


 खुले नालों को ढंकने और बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश

खुले नालों में कोई हादसा न हो, इसके लिए सभी डेंजर जोन पर बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने का आदेश जारी हुआ है.


 दवा का छिड़काव भी होगा

जहां भी जलजमाव रहेगा, वहां मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जाएगा.

 

Follow us on WhatsApp