Chainpur : चैनपुर अंचल के कुरूमगाड़ थाना क्षेत्र में रविवार रात अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ चलाए गए एक अभियान में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लकड़ी लदा एक पिकअप वाहन जेएच–01ईभी –1273 और एक बोलेरो जेएच–01–एफआर–9568 भी जब्त किया गया है.
कुरूमगाड़ थाना प्रभारी मुनेश्वर तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अवैध रूप से लकड़ी लोड कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इस दल ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी से भरे पिकअप वाहन और उसे एस्कॉर्ट कर रही बोलेरो से पांच व्यक्तियों को धर दबोचा.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में कोटाम निवासी उपेंद्र कुमार पिता भमन महतो और आशुतोष कुमार पिता उपेंद्र कुमार शामिल हैं. इनके अलावा रांची के हिंदपीढ़ी निवासी लड्डू लाल पिता गुलजार आलम और समीर अंसारी पिता अबुल अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
पांचवें व्यक्ति की पहचान अभी स्पष्ट नहीं है. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को कुरूमगाड़ थाने लाया गया, जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में गुमला भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
Leave a Comment