Dhanbad : सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौरा बाजार स्थित दिलीप ज्वेलरी में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर चोरी में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एलजी कंपनी का मॉनिटर, ऑटोमेटिक स्प्रिंग चाकू समेत अन्य चोरी का सामान भी बरामद किया है. यह जानकारी सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने सोमवार को सुदामडीह थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सभी सुदामडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और सभी की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है.
आरोपियों की पहचान श्रवण कुमार, राहुल कुमार, ओमप्रकाश कुमार, अविनाश कुमार तांती, सुमित कुमार उर्फ मुरली, कृष्णा राज पासवान उर्फ मोनू पासवान के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. विशेष रूप से ओमप्रकाश कुमार और अविनाश कुमार तांती के विरुद्ध गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि चोरी की योजना और उसका क्रियान्वयन पूरी तरह स्थानीय स्तर पर ही किया गया था. पुलिस अब चोरी में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने इस कार्रवाई को पुलिस की एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
Leave a Comment