Search

चैनपुर: विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने किया सड़क का शिलान्यास

Chainpur (Palamu): विधायक आलोक कुमार चौरसिया बुधवार को चैनपुर प्रखंड के जयनगरा गांव में सड़क का शिलान्यास किये. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धरातल पर विकास कार्य दिखने लगा है. जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. विकास कार्यों के प्रति सजगता से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनजातियों के विकास को लेकर चलाई गई कई योजनाओं को वर्तमान सरकार ने रोक दिया है. विकास के नाम पर लोगों को छला जा रहा है. इसे भी पढ़ें-   इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान

खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने,  इंडियन TV पर  बहस से मुद्दा  सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है     
जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है. इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है. कार्यक्रम में अजीत तिवारी, जगतपाल उरांव, अमलेश चौरसिया, किरण भुईयां, दशरथ चंद्रवंशी और देवनाथ यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-   Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker

 Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp