Search

चैनपुर में मनरेगा कर्मियों ने दिया धरना, सेवा स्थाई करने की मांग

Chainpur (Palamu): चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को मनरेगा कर्मियों ने धरना दिया. मनरेगा कर्मियों ने झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. इसमें चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड के मनरेगा कर्मी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रोजगार सेवक उत्तम कुमार मिंज ने की. उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा कर्मियों का आर्थिक व सामाजिक शोषण कर रही है. अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता है. वर्षों से मनरेगा कर्मी सरकारी उपेक्षा के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मनरेगा कर्मियों के साथ वादाखिलाफी की है. यथाशीघ्र उनकी बात नहीं सुनी गई तो मनरेगा कर्मी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक प्रतिनिधि युगल किशोर सिंह ने मनरेगा कर्मियों को मांग की सही बताते हुए इसे तुरंत लागू किए जाने की मांग की. इसे भी पढ़ें-   झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंड

एकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत        

बीडीओ को सौंपा ज्ञापन 

धरना के बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें सेवा स्थाई करने, जीवन बीमा व बीमा स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, मातृत्व पितृत्व अवकाश देने, सरकारी नियुक्तियों में आरक्षण देने और ईपीएफ कटौती लागू करने की मांग की. धरने में उमेश यादव, शकील अंसारी, दानिश अख्तर, संजय रजक, शैलेंद्र नाथ सिंह, कामेश्वर सिंह, पंकज सिंह, श्वेता सिंह, जनेश्वर राम, राहुल रंजन, सुषमा कुमारी, अमिता देवी, पुष्पा देवी, वसीम अहमद और प्रेम कमल पांडेय शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launched-two-schemes-of-rbi-common-man-will-be-able-to-invest-easily/">पीएम

मोदी ने लॉन्च की आरबीआई की दो योजनाएं, आम आदमी आसानी से कर पायेंगे निवेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp