LagatarDesk : पीएम मोदी ने शुक्रवार को रिजर्व बैंक की योजनाओं की शुरुआत की है. यह योजना सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च की गयी. ये योजनाएं रीटेल डायरेक्ट स्कीम और रिजर्व बैंक इंटीग्रेटेड ऑम्बड्मैन स्कीम है. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद थे.
दोनों योजनाओं से आम आदमी को होगा सीधा फायदा
रिजर्व बैंक की इन दोनों योजनाओं का सीधा फायदा आम आदमी को होगा. यह गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में आम आदमी के निवेश को आसान बनायेगा. साथ ही बैंकों के बारे में शिकायत का भी समाधान आसानी से हो सकेगा. अब लोगों को सुरक्षित निवेश का एक और विकल्प मिल गया है. देश के बहुत बड़े सेक्टर को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में सीधा निवेश करने में आसानी होगी.
इसे भी पढ़े : EXCLUSIVE : एक करोड़ के इनामी नक्सली किशन दा को पकड़ना क्यों था मुश्किल, 2018 में गोइलकेरा से कैसे बच निकले?
निवेश के दायरे में होगा विस्तार
रिजर्व बैंक की योजनाओं से देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा. कैपिटल मार्केट्स को एक्सेस करना भी आसान होगा. इसके लॉन्च होने से निवेशकों को आसानी होगी. साथ ही यह अधिक सुरक्षित बनेगा. साथ ही निवेश में पारदर्शिता भी आयेगी
गवर्नमेंट सिक्योरिटीज तक छोटे और आम निवेशकों की होगी पहुंच
रीटेल डायरेक्ट स्कीम द्वारा छोटे और आम निवेशकों की पहुंच गवर्नमेंट सिक्योरिटीज तक बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में लोग सीधे निवेश कर पायेंगे. इसके लिए आरबीआई एक रोडमैप तैयार कर रही हैं. इससे आम निवेशक आसानी से रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन खाता खोलकर सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश कर पायेंगे. रिजर्व बैंक किसी तरह का चार्ज भी नहीं लेगा.
इसे भी पढ़े : स्वास्थ्य विभाग कर रहा विलेज मैंपिग का काम, बस एक क्लिक में जान पायेंगे गांव की सेहत का हाल
आम लोगों की शिकायतों का समाधान जल्द होगा समाधान
रिजर्व बैंक इंटीग्रेटेड ऑम्बड्मैन स्कीम द्वारा देश में लोगों द्वारा आम लोगों की शिकायतों का समाधान जल्द और आसान तरीके से हो पायेगा. बैंकों की शिकायतों के बारे में समाधान प्रक्रिया में और सुधार करने की कोशिश की जायेगी. इस स्कीम की थीम है एक देश, एक लोकपाल बनायी गयी है. इसके तहत ग्राहक अपनी शिकायत एक ही पोर्टल, एक ई-मेल और एक पते पर कर सकेंगे. शिकायतों पर निगरानी करते हुए अपना फीडबैक भी दे पायेंगे.
इसे भी पढ़े : BREAKING : एक करोड़ के इनामी शीर्ष नक्सली नेता किशन दा चौका के पास पत्नी सहित गिरफ्तार
Leave a Reply