Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे सेरसा स्टेडियम में 29वां ऑल इंडिया स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 28 जनवरी से होगा. टूर्नामेंट को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि, वर्षों बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
28 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में देश की 14 टीमें भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ खेल संस्कृति को बढ़ावा देगी.
प्रेसवार्ता में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन में खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा-व्यवस्था और खेल मैदान की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रेसवार्ता में रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, सीनियर डीएफएम सह स्पोर्ट्स ऑफिसर हेमंत मधुर के अलावे अधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment