Shambhu Kumar
Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की वार्ड संख्या नौ स्थित न्यू कॉलोनी में एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने रविवार को उस वक्त फांसी लगाई जब घर में कोई नहीं था. सोमवार को शव का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
छत्तीसगढ़ गए हुए थे माता पिता
बताया जाता है कि न्यू कॉलोनी निवासी संतराम कौशिक की 24 वर्षीय पुत्री मुस्कान कौशिक की आगामी मार्च महीने में शादी होनी थी. इसे लेकर माता-पिता शादी से संबंधित वार्ता करने छत्तीसगढ़ गए थे. जबकि युवती का भाई चक्रधरपुर बाजार की तरफ गया था. रविवार रात घर में किसी को न पाकर मुस्कान कौशिक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली. रात में जब भाई घर पहुंचा तो मुस्कान कौशिक को फंदा से उतार कर इलाज को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस परिजन को शव सौंप दिया.
आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है पुलिस
घटना की सूचना पाकर मुस्कान कौशिक के माता पिता भी चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को पैतृक गांव के लिए छत्तीसगढ़ ले गए. इस घटना से शिक्षक शिक्षिका समेत परिचित हैरान हैं कि मुस्कान ने पढ़ी लिखी होने के बाद भी इस तरह जान क्यों दी? मुस्कान चक्रधरपुर की एपीएस में शिक्षिका थी. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment