Search

चक्रधरपुर: तीन मई से सभी ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन, रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

Chakradharpur : कोरोनाकाल के बाद रेलवे की ओर से 3 मई से सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसका लाभ अब रेल यात्रियों को पहले की तरह ही मिलने लगेगी. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को खासा परेशानी हो रही थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन भी किया था. आंदोलन का ही नतिजा है कि दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से इस दिशा में पहल की गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-screw-in-repair-of-tatanagar-railway-overbridge-drm-overturned-on-district-administration/">जमशेदपुर:

टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत में पेंच, जिला प्रशासन पर डीआरएम ने पल्ला झाड़ा
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 3 मई से हावड़ा और 4 मई से आद्रा से 18003/18004 हावड़ा-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस परिचालन प्रारंभ होगा. जबकि 3 मई से ही खड़गपुर और खुर्दा रोड दोनों से 18021/18022 खड़गपुर-खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस चलेगी. 5 मई से टाटानगर और 7 मई से इतवारी से 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावी होगा. वहीं जगन्नाथ धाम जाने के लिए 5 मई से पुरी से और 6 मई से  बड़बिल से 18416/18415 पुरी-बड़बिल-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा बहाल होगी.

कब किस ट्रेन का होगा प्रस्थान और आगमन

18003 हावड़ा-आद्रा एक्सप्रेस हावड़ा से रोजाना 17.50 बजे प्रस्थान करेगी और 23.30 बजे आद्रा पहुंचेगी. वापसी के क्रम में 18004 आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस प्रतिदिन आद्रा से 04.35 बजे प्रस्थान करेगी और 10.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी तरह 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस खड़गपुर से प्रतिदिन 04.40 बजे प्रस्थान कर 11.40 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी. वापसी में 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस खुर्दा रोड से प्रतिदिन 16.45 बजे प्रस्थान कर 23.40 बजे खड़गपुर पहुंचेगी. जबकि 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से प्रतिदिन 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.45 बजे इतवारी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से प्रतिदिन 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे टाटानगर पहुंचेगी. 18416 पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस प्रतिदिन पुरी से 06.15 बजे प्रस्थान कर 16.40 बजे बड़बिल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 18415 बड़बिल-पुरी एक्सप्रेस बड़बिल से प्रतिदिन 09.15 बजे प्रस्थान कर 20.15 बजे पुरी पहुंचेगी. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-for-the-second-phase-of-elections-3-chief-candidates-withdrew-their-names/">मनोहरपुर

: दूसरे चरण के चुनाव के लिए 3 मुखिया प्रत्याशी ने नाम लिया वापस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp