Search

चक्रधरपुर : ट्रेन की चपेट में आकर बीटेक की छात्र की मौत

Chakradharpur:  चक्रधरपुर के रेलवे पोर्टरखोली पश्चिम केबिन के पास ट्रेन की चपेट में आने से बीटेक के छात्र संतोष कुमार सिंह 22 वर्ष की मौत हो गई. वह भुवनेश्वर से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. घटना रविवार की रात की है. सोमवार की सुबह चक्रधरपुर पुलिस व जीआरपी ने शव को रेलवे लाइन से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें: हिजाब">https://lagatar.in/amit-shah-said-on-hijab-controversy-people-of-all-religions-should-adopt-school-uniform-and-dress-code/">हिजाब

विवाद पर अमित शाह बोले- सभी धर्म के लोगों को स्कूल यूनिफार्म और ड्रेस कोड अपनाना चाहिए

फोन पर बात करते हुए रेल लाइन पार कर रहा था

मृतक छात्र चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के गैलन भट्टी का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह रविवार रात को करीब साढ़े 10 बजे फोन पर बात करते हुए रेल लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें:मीडिया">https://lagatar.in/media-cup-cricket-dimna-xi-beat-kalimati-by-eight-wickets-to-win-the-title/">मीडिया

कप क्रिकेट : डिमना एकादश ने कालीमाटी को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp