बष्टमपदा गांव में श्री भागवत कथा के सागर में गोते लगाते रहे श्रद्धालु
छोटे से कमरे में एक्स-रे मशीन, रेडिएशन फैलने की आशंका
निरीक्षण के क्रम में दिशा एक्स-रे सेंटर में एक्स-रे मशीन का उपयोग मापदंड के अनुसार नहीं होता मिला. साथ ही यह भी देखा गया कि वहां गंदगी की भी समस्या है. छोटे सा कमरा होने के कारण जिनका एक्स-रे नहीं हो रहा है, उन पर भी रेडिएशन के असर का खतरा है. जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की आशंका बनी हुई है. सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का अनुपालन नहीं करते हुए एक छोटे से कमरे में गलत तरीके से एक्स-रे का कार्य किया जा रहा है. इसे देखते हुए दिशा एक्स-रे सेंटर के संचालन पर धारा 133 दप्रसं एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अन्तर्गत तत्कालिक रोक लगा दी गई है. इसे भी पढ़ें: मीडिया,">https://lagatar.in/this-is-not-the-reason-for-hemant-sorens-displeasure-with-the-media-especially-the-web-portal/">मीडिया,खास कर वेब पोर्टल से हेमंत सोरेन की नाराजगी की वजह यह तो नहीं ! [wpdiscuz-feedback id="y2kybh43hg" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment