Search

चक्रधरपुर: दिशा एक्स-रे सेंटर के संचालन पर रोक

Chakradharpur: चक्रधरपुर नगर में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए कई तरह के निजी मेडिकल सेंटर संचालित हो रहे हैं. जनकल्याण कम और अधिक मुनाफे के लिये कई सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग के मानदंडों की पूर्ति भी नहीं की जा रही है. ऐसे में इन केंद्रों में पहुंचने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बजाय हानि पहुंचने की बहुत अधिक आशंका है. इसी को देखते हुए शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा ने चिकित्सक दल के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न एक्स-रे सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-devotees-kept-diving-in-the-ocean-of-shri-bhagwat-katha-in-bashtampada-village/">चक्रधरपुर:

बष्टमपदा गांव में श्री भागवत कथा के सागर में गोते लगाते रहे श्रद्धालु

छोटे से कमरे में एक्स-रे मशीन, रेडिएशन फैलने की आशंका

निरीक्षण के क्रम में दिशा एक्स-रे सेंटर में एक्स-रे मशीन का उपयोग मापदंड के अनुसार नहीं होता मिला. साथ ही यह भी देखा गया कि वहां गंदगी की भी समस्या है. छोटे सा कमरा होने के कारण जिनका एक्स-रे नहीं हो रहा है, उन पर भी रेडिएशन के असर का खतरा है. जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की आशंका बनी हुई है. सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का अनुपालन नहीं करते हुए एक छोटे से कमरे में गलत तरीके से एक्स-रे का कार्य किया जा रहा है. इसे देखते हुए दिशा एक्स-रे सेंटर के संचालन पर धारा 133 दप्रसं एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अन्तर्गत तत्कालिक रोक लगा दी गई है. इसे भी पढ़ें: मीडिया,">https://lagatar.in/this-is-not-the-reason-for-hemant-sorens-displeasure-with-the-media-especially-the-web-portal/">मीडिया,

खास कर वेब पोर्टल से हेमंत सोरेन की नाराजगी की वजह यह तो नहीं !
[wpdiscuz-feedback id="y2kybh43hg" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp