Search

चक्रधरपुर: भाजपाइयों ने दी सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

Chakrdharpur: चक्रधरपुर में भी सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से शोक की लहर है. चक्रधरपुर नगर में शाम को भारतीय जनता पार्टी ने सुर साम्राज्ञी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया. सुर साम्राज्ञी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इसे भी पढ़ें: लता">https://lagatar.in/lata-didi-was-the-embodiment-of-saraswati-her-death-is-a-big-loss-for-the-music-world-raghubar-das/">लता

दीदी साक्षात सरस्वती की स्वरूप थीं, उनका निधन संगीत जगत के लिये बड़ी क्षति: रघुबर दास

तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और मोमबत्ती जलाए गए

उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और मोमबत्ती जलाए गए. मौके पर भाजपाइयों ने भारतीय सिनेमा जगत संगीत में उनके योगदान को मील का पत्थर बताया. इस अवसर पर भाजपा नेता पवन शंकर पांडेय, विनोद विश्वकर्मा, संजय पासवान, ललित मोहन गिलुवा, अर्जित वर्मा, शिवलाल रवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें:यादें">https://lagatar.in/memories-the-famous-singer-noor-jahan-had-said-lata-mangeshkar-you-will-become-a-great-singer-one-day/">यादें

:  मशहूर गायिका नूरजहां ने कहा था, लता मंगेशकर, तुम एक दिन बड़ी गायिका बनोगी…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp