Search

चक्रधरपुर : इंदकाटा से अज्ञात विक्षिप्त का शव बरामद

Chakradharpur : चक्रधरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के आसनतलिया पंचायत के ग्राम इंदकाटा में हाकादुनुम नदी के पास स्थित पीपल पेड़ के नीचे से शनिवार को पुलिस ने एक अज्ञात विक्षिप्त का शव बरामद किया. स्थानीय लोगों ने चक्रधरपुर पुलिस थाना को सूचना दी कि हाकादुनुम नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव शीतगृह में रख दिया है. इसे भी पढ़ें: मनरेगा">https://lagatar.in/jharkhand-news-raghuvar-babulal-and-rajbala-verma-also-made-accused-in-mnrega-scam-case-cbi-jmm/">मनरेगा

घोटाला मामले में रघुवर, बाबूलाल और राजबाला वर्मा को भी अभियुक्त बनाये CBI- जेएमएम

72 घंटे तक शीतगृह में रखा जाएगा शव

चक्रधरपुर थाना पुलिस ने बताया कि 72 घंटे तक शव को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल स्थित शीतगृह में रखा जाएगा. इस दौरान अगर उसके परिजन आ जाते हैं, तो शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा. अन्यथा शव को अंतिम संस्कार प्रशासन अपने स्तर से करेगा. बताया जाता है कि मृतक आसपास के गांवों में भीख मांगकर गुजारा करता था. वहीं चक्रधरपुर थाना पुलिस उसके परिजनों की तलाश कर रही है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-entering-the-house-in-kadma-a-girl-was-gang-raped-by-the-fear-of-chapar/">जमशेदपुर

: कदमा में घर में घुसकर चापड़ का भय दिखा युवती से सामुहिक दुष्कर्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp