Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना के हेसाडीह सीआरपीएफ कैंप के पास राधेश्याम बस एवं टेकर में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक चाकी बाजार से सवारी गाड़ी बंदगांव की ओर और राधेश्याम बस बंदगांव से चक्रधरपुर की ओर जा रही थी. सवारी गाड़ी का चालक तीखी मोड़ में अत्यधिक सवारी होने के कारण गाड़ी को संतुलित नहीं कर पाया और राधेश्याम बस से जा टकराया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/CKP-GHayal-1-224x300.jpg"
alt="" width="224" height="300" />
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-sr-former-cm-madhu-koda-and-mp-geeta-koda-reached-bamiya-purtis-house/">किरीबुरु
: स्व. बामिया पूर्ति के घर पहुंचे पूर्व सीएम मधु कोड़ा व सांसद गीता कोड़ा हादसे में ये हुए हैं घायल
इस हादसे में टेकर क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल होने वालों में बंदगांव थाना अंतर्गत लागूरा गांव निवासी अल्फ्रेड मुंडरी, सुखराम मुंडरी, कानू ओड़ेया, कड़िया मुंडरी समेत तीन लोगों को गहरी चोटें लगी है. इसमें दो की हालत अत्यंत गंभीर है. घटना की सूचना पाकर जेएमएम नेता विवेक सिंह विक्की, चंदन सिंह, बंदगांव थाना प्रभारी सुबोध कुमार मुंडा, अविनाश कुमार, निर्भय कुमार, बीडीओ गिरिराजानंद किस्कू, बीपीआरओ नसीम अहमद, सीआरपीएफ 60 बटालियन के आदि घटनास्थल पहुंचे और घायलों को बंदगांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment