Search

Chakradharpur : जागरुकता रैली निकालकर बच्चों ने पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

जागरुकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएं.

Shambhu Kumar

Chakradharpur : कोल्हान वन प्रमंडल के तत्वावधान में 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह का समापन बुधवार को किया गया. इस अवसर पर चाईबासा के वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा के निर्देश पर सराइड गांव में इको विकास समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता रैली निकाली गई. जहां बच्चों ने ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. 

विलुप्त हो रहे वन्य जीवों एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिये जनजागरुकता अत्यंत आवश्यक : शंकर भगत

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया गया. मौके पर मौजूद वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने कहा कि वर्तमान समय में विलुप्त हो रहे वन्य जीवों एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिये जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रकृति एवं वन्य जीवन का संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे सभी को मिलकर निभाना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके.

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

इस अवसर पर वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी, वनकर्मी,शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

https://lagatar.in/illegal-coal-trade-in-bermo-saryu-rai-writes-to-cm-demanding-action

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp