New Delhi : स्वीडन की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने आज बुधवार को रसायन के लिए नोबेल पुरस्कार (2025) की घोषणा की. तीन वैज्ञानिक सुसुमु कितागावा (जापान), रिचर्ड रॉबसन (ऑस्ट्रेलिया) और उमर एम याघी (अमेरिका) को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
तीनों वैज्ञानिकों को धातु-कार्बनिक ढांचे के विकास के लिए रसायन विज्ञान में 2025 का नोबेल पुरस्कार देने का निर्णय स्वीडिश एकेडमी ने लिया. सुसुमु कितागावा जापान के क्योटो विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं. रिचर्ड रॉबसन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न विश्वविद्यालय और उमर एम याघी अमेरिका के बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से हैं.
विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 11 मिलियन स्वीडिश क्रोना (10.3 करोड़ रुपये), सोने का मेडल और सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि 10 दिसंबर को होनेवाले समारोह में औपचारिक रूप से स्टॉकहोम में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. जान लें कि 1901 से 2024 के बीच 195 नोबेल पुरस्कार विजेताओं को 116 बार रसायन के लिए यह सम्मान मिल चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment