Mumbai : पीएम मोदी ने आज बुधवार को मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण और 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों के लिए भारत के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप मुंबई वन' का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया.
#WATCH | At the inauguration event of Navi Mumbai International Airport, PM Modi says, "Navi Mumbai International Airport is a project which reflects 'Viksit Bharat'...With this new airport, farmers in Maharashtra will be connected to the markets of the Middle East and Europe.… pic.twitter.com/H2AIiNEnx7
— ANI (@ANI) October 8, 2025
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, नये हवाई अड्डों और किफायती हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना ने देश में हवाई यात्रा को आसान बना दिया है. कहा कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एक ऐसी परियोजना है जो विकसित भारत'को दर्शाती है. इस नये हवाई अड्डे के साथ, महाराष्ट्र के किसान मध्य पूर्व और यूरोप के बाजारों से जुड़ जायेंगे.
इससे क्षेत्र में निवेश और नये व्यवसाय आकर्षित होंगे. मैं इस हवाई अड्डे के उद्घाटन पर महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देता हूं. आज पूरा देश विकसित भारत' की दिशा में काम कर रहा है. विकसित भारत वह है जहां जनकल्याण सर्वोपरि हो और सरकारी योजनाएं नागरिकों के जीवन को आसान बनायें.
पीएम ने कहा कि मुंबई न केवल आर्थिक राजधानी है, बल्कि भारत के सबसे जीवंत शहरों में से एक है. यही कारण है कि 2008 में आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया था, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कमजोरी का संदेश दिया.
हाल ही में, एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री ने खुलासा किया है कि मुंबई हमलों के बाद हमारे सुरक्षा बल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थे, लेकिन किसी अन्य देश के दबाव के कारण उस समय की कांग्रेस सरकार ने हमारे सुरक्षा बलों को रोक दिया.
कांग्रेस को यह बताने की जरूरत है कि विदेशी ताकत के दबाव में किसने यह फैसला लिया. देश को यह जानने का पूरा अधिकार है. कांग्रेस की कमजोरी ने आतंकवादियों को मजबूत किया. देश को बार-बार इस गलती की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है. हमारे लिए, राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment