Lucknow : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बुधवार को आजम खान से मिले. खबरों के अनुसार अखिलेश यादव लखनऊ से बरेली होते हुए रामपुर पहुंचे. वे हेलीकॉप्टर से रामपुर पहुंचे. खबर है कि उनका हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतरा. यहां आजम खान ने उनका स्वागत किया.
Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav met party leader Azam Khan at his residence in Rampur.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
Azam Khan was released from Sitapur Jail on September 23 after being granted bail in all cases against him.
(Photo source: Akhilesh Yadav/X) pic.twitter.com/esQwcP7gk4
#WATCH | Uttar Pradesh: SP chief Akhilesh Yadav meets party leader Azam Khan at his residence in Rampur.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
Azam Khan was released from Sitapur Jail on September 23 after being granted bail in all cases against him. pic.twitter.com/hQHkmW2WNC
#WATCH | Rampur, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "I have come to meet him (Azam Khan)...Azam Khan sahab is a very senior leader...his profound influence has always been with us. This is a big fight, and we will all fight it together..."
— ANI (@ANI) October 8, 2025
He further… pic.twitter.com/d8hV9vJC9N
उसके बाद दोनों नेता आजम खान के निजी आवास पर पहुंचे.बता दें कि हाल ही में आजम खान जेल से छुटे हैं.
बाद में अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि वे आजम खान के स्वास्थ्य का हाल-चाल लेने पहुंचे है. कहा कि वे उनसे मिलने जेल नहीं जा पाये थे, इसलिए आज उनके आवास पर आये हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, आजम खान पुराने नेता हैं. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. योगी सरकार पर आरोप लगाया कि आजम खान पर झूठे मुकदमे दायर किये गये हैं. उनके बेटे, पत्नी सब पर झूठे मुकदमे लगाये गये हैं.
इस क्रम में सपा चीफ अखिलेश ने दावा किया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पीडीए की आवाज बुलंद हो रही है. कल आजम खान ने कहा था कि वे सिर्फ अखिलेश यादव से ही वे मिलेंगे.
सपा मुखिया अखिलेश के पहुंचते ही विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गयी थी. अखिलेश यादव के दौरे को लेकर प्रशासन मंगलवार से ही अलर्ट पर था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment