Search

हरियाणा :  IPS अधिकारी ने सुसाइड नोट में 8 IPS और 2 IAS अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

Chandigarh :  हरियाणा कैडर के 2001 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी ADGP वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. IPS अधिकारी के पास से आठ पेज का सुसाइड नोट में जो बातें लिखी गयी है, उससे प्रशासनिक सहित राजनीतिक महकमें में हड़कंप मच गया है. जान लें कि वाई पूरन कुमार सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के हाथों पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं.

 

उन्होंने अपने पत्र में अपनी पूरी संपत्ति पत्नी के नाम करने की बात कही है.  उनकी धर्मपत्नी पी अमनीत कुमार हरियाणा काडर की साल 2001 की ही आईएएस हैं. वे  विदेश सहयोग विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.  इस समय पी अपमनीत कुमार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान के दौरे पर थी.

 

IPS अधिकारी ने अपने पत्र में करियर में किया गया उत्पीड़न और भेदभाव के बारे में लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 8 IPS और 2 IAS अधिकारियों ने उन्हें लगातार मानसिक और प्रशासनिक रूप से परेशान किया.   


ADGP ने सुसाइड नोट में उन्होंने पूर्व डीजीपी हरियाणा पर गंभीर आरोप लगाये हैं.  उन्होंने जातिवाद, पोस्टिंग में भेदभाव, उनके एसीआर में गड़बड़ी किये जाने की बात कही है. साथ ही सरकारी आवास न मिलने और उनकी प्रशासनिक शिकायतों में अनदेखी का आरोप लगाया है. 


जानकारी के अनुसार  ADGP वाई पूरन कुमार  आत्महत्या करने के समय लोअर ड्रेस और टी-शर्ट में थे. पुलिस को उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला. पुलिस द्वारा घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गयी.  फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गयी है. पुलिस ने परिवार के सदस्यों सहित उस वक्त घर में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की है.   

  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp