Search

चक्रधरपुर : महाशिवरात्रि पर देवेश्वर शिव मंदिर में उमड़ी भीड़

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई. चाईबासा, चक्रधरपुर व आसपास के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना कर खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. चक्रधरपुर के देवगांव स्थित देवेश्वर शिव मंदिर से बाजे गाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर चांदमारी, तंबाकू पट्टी रोड, बाटा रोड होते हुए मुक्तिनाथ महादेव घाट पहुंची. जहां कलश में जल भरा गया. इसके बाद श्रद्धालु कलश लेकर जयकारा लगाते हुए वापस मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी. दोपहर में पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती स्थित शिव मंदिर, सोनुआ बस स्टैंड शिव मंदिर, थाना रोड के मुक्ति नाथ महादेव मंदिर, आरपीएफ बैरक शिव मंदिर, पंडित हाता शिव मंदिर, लोको कॉलोनी शिव मंदिर, टाउन काली मंदिर स्थित शिव मंदिर, श्मशान काली मंदिर स्थित शिव मंदिर  जरकी स्थित शिव मंदिर, चंद्री स्थित शिव मंदिर, बेगुना स्थित शिव मंदिर में जलभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. यह भी पढ़ें : केदारनाथ">https://lagatar.in/the-doors-of-kedarnath-dham-will-open-on-2nd-may-those-of-gangotri-and-yamunotri-dham-on-30th-april-and-badrinath-dham-on-4th-may/">केदारनाथ

धाम के कपाट 2 मई को, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के 30 अप्रैल को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp