Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की ईटोर पंचायत के महुलपानी गांव में शुक्रवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ कांचन मुखर्जी व सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव व विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम भी मौजूद रहे. शिविर में विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए गए थे. ग्रामीणों ने स्टालों पर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन फार्म जमा किया.
शिविर में अबुआ आवास, मनरेगा, पेंशन, बाल विकास परियोजना, पशुपालन, कृषि, राशनिंग विभाग के स्टालों पर काभी भीड़ देखी गई. इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग चक्रधरपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विशाल खलको, एसडीओ ददन राम, कनीय अभियंता पप्पू कुमार, उप प्रमुख विनय प्रधान, झामुमो प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment