Ranchi/Kolkata: केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने बंगाल में शुक्रवार को जो कार्रवाई शुरू की है उसके तार भी झारखंड से जुड़े हुए हैं. ED ने झारखंड और बंगाल से सटे पाण्डेश्वर, बारहबनी, बराकर, कुल्टी, दुर्गापुर और आसनसोल थाना में दर्ज लगभग 100 एफआईआर को आधार बना कर अपनी कार्रवाई शुरू की है.
उक्त थानों में दर्ज एफआईआर में झारखंड से अवैध कोयला की तस्करी और राजस्व को नुक्सान पहुंचाने की बात कही गई है. ED की अब तक की रेड में पश्चिम बंगाल के अलग-अलग लोकेशन से 4 करोड़ से ज्यादा कैश और लगभग 5 करोड़ रुपय का सोना बरामद हुआ है. नोटों की गिनती के लिए एजेंसी के अधिकारीयों ने मशीन मंगवाई है.
इस रेड में ED के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लगे हैं. पश्चिम बंगाल के तीस से ज्यादा ठिकानो पर ईडी ने शुक्रवार को एक साथ दबिश दी है. ईडी की इस कार्रवाई से न सिर्फ पश्चिम बंगाल बल्कि देश के कोल कैपिटल धनबाद समेत पूरे कोयलांचल में खलबली मची हुई है.



Leave a Comment