Chakradharpur : चक्रधरपुर के उलीडीह गांव के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. युवक की लाश उस जगह मिली है जहां दिवंगत भाजपा सांसद लक्ष्मण गिलुवा के पेट्रोल पम्प निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. सुबह आसपास के लोगों ने लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी. चक्रधरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु
: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम जब पहली बार शव को देखा गया था तब आशंका व्यक्त की जा रही थी की किसी ने हत्या कर युवक के शव को फेंक दिया है. लेकिन पुलिस को शव पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला है. हालांकि कुछ लोग यह भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि बीती रात ठंड काफी था. कोहरा भी छाया हुआ था. लोगों का अनुमान है कि ठंड से मौत हुई होगी. इधर दोपहर दो बजे अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा के निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प में मिला अज्ञात युवक का शव

Leave a Comment